ATM Lene Ke Liye Application : आजकल के समय में बैंक में अपना अकाउंट खोलवाने के समय ही हमें इस बात का ऑप्शनको मिलता है कि हमें एटीएम कार्ड चाहिए या नहीं। अगर हमें एटीएम कार्ड लेना होता है तो इसकी जानकारी हम बैंक अकाउंट ओपनिंग फार्म के अंदर भर देते हैं। इसके बाद अकाउंट खोलने के बाद हमें हाथों हाथ एटीएम कार्ड भी मिल जाता है जिसका उपयोग हम एटीएम मशीन के द्वारा करते हैं और अपने खाते से संबंधित धन प्राप्त करते हैं।
RTO kaise bane ? पढाई में मन कैसे लगाए ? एनआईए क्या है ? NIA Officer कैसे बने ?
कई बार हमे ATM CARD से संबंधित दिक्कतों से जूझना पड़ता है, जिसके उपाय के लिए हम इससे संबंधित बैंक को आवेदन पत्र लिखते हैं। इस पेज पर हम आपको “ATM CARD के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Application for New ATM Card [Format]” की जानकारी बताएँगे।
आयुष्मान गोल्डन कार्ड क्या है ?एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बैंक में ATM CARD पाने के लिए एप्लीकेशन: एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन जब लिखते है तब उसके अंदर कई बातों का उपयोग किया करते है, क्योंकि एटीएम कार्ड से संबंधित कई सम्श्याये होते हैं।
कृतिम बुद्धिमता क्या है ? Redio का अविष्कार कब और किसने किया ? Animation कोर्स क्या है ?अगर आपका ATM CARD गायब गया है तो आपको अलग प्रकार के एप्लीकेशन लिख कर होगा या अगर आपका ATM CARD बंद हो गया है तो अलग प्रकार से एप्लीकेशन लिख सकते है।
इसके बिपरीत आप अपने ATM CARD को बंद करवाना चाहते हैं तो आपको ATM CARD बंद करवाने की कारण भी लिखनी होगी इस प्रकार से ATM CARD के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन लिखे जाते हैं।
1: एटीएम कार्ड पाने के लिए एप्लीकेशन फॉरमैट
सेवा में,
श्रीमान (शाखा प्रबंधक जी )
(बैंक का नाम, पता)
विषय – एटीएम कार्ड प्राप्त करने हेतु
नमस्कार सर! मेरा नाम राहुल गुप्ता है और मैं आपके बैंक का एक ग्राहक हूं। मेरा बैंक खाता नंबर 1234567089 है। महोदय आपके बैंक में खाता खुलवाने के समय मैंने ATM CARD के वास्ते आवेदन नहीं किया था परंतु अब मुझे मालुम हुआ है कि मुझे ATM CARD की अत्यधिक आवश्यकता है ताकि मैं किसी भी जगह से एटीएम मशीन के द्वारा धन प्राप्त कर सकूं।
इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मेरी समस्या का हल निकाले और मेरे अकाउंट से संबंधित एक ATM CARD जारी करने की कृपा करें। इस काम के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
प्रार्थी: यहां अपना नाम लिखें।
दिनांक: यहां तारीख लिखें।
हस्ताक्षर: यहां पर अपने हस्ताक्षर करें या अपने अंगूठे का निशान दे।
दल बदल कनून क्या है ?2: नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक जी
भारतीय स्टेट बैंक, गोरखपुर
विषय – नया ATM CARD बनवाने हेतु आवेदन पत्र
नमस्कार सर! मेरा नाम राहुल गुप्ता है और मेरा भारतीय स्टेट बैंक की गोरखपुर ब्रांच में बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर 1234567089 है। महोदय मेरा पुराना ATM CARD गायब हो गया है। इसलिए मुझे पैसों का लेनदेन करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इसलिए इस समस्या के उपाय के लिए मुझे एक नए ATM CARD की सक्त जरुरी है। अतः मैं आपसे बिनती करता हूं कि आप मेरे खाता से संबंधित एक ATM CARD को जारी करने की कृपा करें ताकि मैं अपने जरुरी की लेनदेन कर सकूं। इस काम के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
प्रार्थी: यहां अपना नाम लिखे।
खाता संख्या: यहां अपना अकाउंट नंबर लिखें।
दिनांक: यहां तारीख डालें।
मोबाईल: अपना फोन नंबर दर्ज करें।
हस्ताक्षर: यहां पर अपने हस्ताक्षर करें या अपने अंगूठे का निशान दे।
BCA कोर्स क्या है ?3: एटीएम कार्ड बंद करने के लिए आवेदन पत्र |
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक जी
बैंक ऑफ बड़ौदा, गोरखपुर
विषय – ATM CARD बंद करने के लिए आवेदन पत्र
महोदय सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राज कुमार है और मैं आपके बैंक का एक ग्राहक हूं। मेरा आपके बैंक में बचत खाता है जिसका खाता नंबर 00***01000 है। महाशय किसी कारण से मैं अपने खाते से संबंधित ATM CARD को बंद करवाना चाहता हूं।
इसलिए मैं आपसे इस बात का औग्रह करता हूं कि आपके द्वारा हमारे खाते से लिंक ATM CARD को बंद करने की कार्रवाई की जाए। इस कार्य के लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।
प्रार्थी: यहां अपना नाम लिखे।
खाता संख्या: यहां अपना अकाउंट नंबर लिखें।
दिनांक: यहां तारीख डालें।
ATM CARD नंबर: यहा अपने ATM CARD का नंबर प्रवेश करे।
मोबाईल: अपना फोन नंबर दर्ज करें।
हस्ताक्षर: अपना हस्ताक्षर करें अथवा अंगूठे का निशान दे।
आईटीआई क्या है ?4: एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर एप्लीकेशन पत्र
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक जी
बैंक ऑफ बड़ौदा (गोरखपुर)
विषय :- एटीएम कार्ड ख़राब हो गया है
नमस्कार सर! मेरा नाम राज देव है और मेरा आपके बैंक में बचत खाता है। मैंने अपने ATM CARD के द्वारा कई बार एटीएम मशीन से पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन इसमें मै असफल रहा है।
इसलिए मुझे लगता है कि मेरे ATM CARD में कोई गड़बड़ी आ गई है या मेरा एटीएम कार्ड खराब हो गया है। इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि मेरा पुराना ATM CARD बंद कर किया जाए और उसके उप्रान्त में मुझे एक नया ATM CARD दिया जाए। इस काम के लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
राज देव
खाता संख्या:123456789
फोन नंबर:
ख़राब एटीएम कार्ड नंबर:123456789
D.EL.ED कोर्स क्या है ?5: एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक जी
कॉसमॉस बैंक (गोरखपुर)
विषय :- ATM CARD खो जाने के लिए आवेदन
महोदय ,
मेरा नाम राज कुमार है और मैं आपके बैंक का खाता धारक हूं। ऑफिस से घर आने के समय रास्ते में कहीं मेरा ATM CARD गायब हो गया जिसकी कारण से मुझे एटीएम मशीन से पैसे निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मैंने ATM CARD को ढूंढने का काफी प्रयास भी किया लेकिन मैं इसमें विफल रहा।
इसलिए मुझे लगता है कि मुझे एक नए ATM CARD की आवश्यकता है। इसीलिए मेरा आपसे विनती है कि मेरे खोए हुए ATM CARD को बंद किया जाए और मुझे एक नया ATM CARD दिया जाए। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम: राज कुमार
खाता संख्या:
मोबाइल नंबर:
हस्ताक्षर:
Self study कैसे करे ?6: एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक जी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( गोरखपुर )
विषय :- ATM CARD की अवधी समाप्त हो जाने पर आवेदन पत्र
महोदय ,
सर जी मेरा नाम राज कुमार सिंह है और मेरा आपके बैंक में बचत खाता है। मेरे ATM CARD की अवधि खत्म हो चुकी है और नियम के मुताबिक मैं अपने ATM CARD से पैसे नहीं निकाल पा रहा हूं।
इसलिए एटीएम मशीन से लेनदेन करने के लिए मुझे एक नए ATM CARD की जरुरत है। इसलिए मेरा आपसे आग्रह है कि मुझे एक नया ATM CARD जारी किया जाए ताकि मैं एटीएम मशीन से लेनदेन कर सकूं। इस काम के लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम: राज कुमार सिंह
खाता संख्या:
पुराना एटीएम नंबर:
हस्ताक्षर/ अंगूठे का निशान:
Bharat E Market क्या होता है ?