कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करते वक्त किन बातों का ध्यान रखा जा सकता है
और कैसे तैयारी करनी चाहिए जिससे कॉम्पिटिटिव एग्जाम आसानी
से क्लियर हो तो यकीन मानिए ना सिर्फ आपके कॉम्पिटिटिव एग्जाम
की तैयारी अच्छी होगी बल्कि ये रिज़ल्ट भी काफी अच्छा आएगा।
तो चलिए अपने पहले टॉपिक से Article शुरुआत करते हैं
1.और जानते हैं शुरू से पढ़ाई पर ध्यान दें।
दोस्तों एग्जाम नजदीक आते ही पढ़ाई शुरू करना ये
ज्यादातर स्टूडेंट्स की आदत होती है जो कि बिल्कुल गलत है।
क्योंकि किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए शुरू से
पढ़ाई करना बहुत जरूरी होता है और बात जब कॉम्पिटिटिव
एग्जाम की हो तो इसमें तो बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
तो अगर आप भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं
तो ये ना सोचे कि जब एग्जाम नजदीक आएगा तो पढ़ लेंगे
बल्कि शुरू से ही इसकी तैयारी स्टार्ट कर दीजिए।
2.अब जानते हैं हैन्ड्राइटिंग ठीक करें
दोस्तों एक कहावत तो आपने जरूर सुना होगा की फर्स्ट इम्प्रैशन इज़ द लास्ट इम्प्रैशन
और जब एग्जामिनर आपकी कॉपी चेक करने के लिए लेते हैं,
तो सबसे पहले आपकी हैंड राइटिंग आपकी छवि बनाती है।
इसलिए हर स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है कि वो अपनी हैंडराइटिंग को सुधारें।
इसका दूसरा फायदा ये है कि कई बार स्टूडेंट्स की राइटिंग
अच्छी नहीं होती, जिससे कई बार ऐसा होता है की
उनका answer तो सही होता है लेकिन writing खराब
होने की कारण एग्जामिनर को समझ नहीं आता है
और नंबर कट जाते हैं। इसलिए हर स्टूडेंट्स को
अपने हैंड राइटिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
3.अब जानते हैं सिलेबस के हिसाब से पढ़ें
दोस्तों जब भी कोई स्टूडेंट पढ़ने बैठते हैं तो
3 जीस सब्जेक्ट को पढ़ना होता है।
उसे छोड़कर कोई दूसरा सिलेबस को पढ़ने लगते हैं।
ये बहुत स्वाभाविक भी है। ये कोई बहुत बड़ी बात नहीं है,
लेकिन ये छोटी छोटी बातें कई बार स्टूडेंट्स को बहुत भारी पड़ जाती है।
इसलिए हर स्टूडेंट्स के लिए जरूरी होता है कि
जब भी वो पढ़ने बैठे तो अपने सिलेबस के हिसाब से ही पढ़े।
इससे आपकी तैयारी अच्छी होगी।
4.अब जानते हैं पढ़ाई अधूरा ना छोड़े,
कई बार ऐसा होता है की पढ़ाई कर रहे होते हैं
और अचानक बीच में कोई दूसरा काम याद आ जाता है
और हम पढ़ाई को छोड़कर वो काम करने लग जाते है।
दोस्तों कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले
स्टूडेंट्स के लिए ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
इसलिए अगर आप कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं
तो इस बात का खास ध्यान रखें कि बीच में पढ़ाई न छोड़ें,
इससे आपका ही नुकसान होगा।
5.अब जानते हैं पढ़ने वाले माहौल में पढ़ाई करे,
दोस्तों वैसे तो कहा जाता है की
अगर पढ़ने की लगन हो तो कहीं भी रहकर
पढ़ा जा सकता है, लेकिन वैसे ही स्टूडेंट्स बहुत कम
ही होते हैं जो कहीं भी रह कर किसी भी माहौल में
पढ़ाई कर पाते हैं और टॉप कर जाते हैं।
इसलिए तो उनकी मिसाल दी जाती है।
लेकिन दोस्तों सभी स्टूडेंटस के साथ ऐसा नहीं है।
इसलिए जब भी आप पढ़ाई करें तो
कोशिश करेंगे की किसी एक ही जगह पर हर
बार बैठकर पढ़ाई करे, क्योंकि पढ़ाई करने
जैसा माहौल अगर बना रहेगा तो पढ़ाई करने का मन करेगा।
6.अब जानते हैं, कॉन्सन्ट्रेट होकर पढ़ाई करना
तो उसको किसी भी काम को पूरा
कॉन्सन्ट्रेट होकर करने से उसका रिज़ल्ट भी
काफी अच्छा होता है। इसलिए जब भी आप पढ़ाई करें तो
पूरी कॉन्सन्ट्रेशन के साथ करें। क्योंकि अक्सर ऐसा
देखा गया है कि पढ़ते पढ़ते बीच में ही कई बार
ज्यादातर स्टूडेंटस इन्टरनेट सोशल मीडिया का यूज़ करने लगते हैं,
जिससे उनका ध्यान भटक जाता है।और
पढ़ाई पर से कॉन्सनट्रेशन हट जाता है जो कि बिल्कुल गलत है।
इसलिए जरूरी है कि पढ़ाई करते वक्त मोबाइल फ़ोन
को दूर ही रखें। मैं आपको upssc pet के लिए एक
बुक सजेस्ट करना चाहूंगा। वो सवाल पब्लिशर्स की
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रेम नरी एलिजिबिलिटी टेस्ट की है
और सवाल की ये बुक समूह का के अंतर्गत
यूपीएससी द्वारा जारी न्यू सिलेबस और एग्जाम
पैटर्न पर आधारित है। इस बुक में भारतीय इतिहास
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था,
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन सामान्य विज्ञान,
प्रारम्भिक अंकगणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी
तर्क एवं तर्कशक्ति साम्य की सामान्य जागरूकता,
अपठित हिंदी गद्दा, नस का विवेचन एवं विश्लेषण, ग्राम की
व्याख्या एवं विश्लेषण दिया हुआ है।
इस बुक में 20 प्रैक्टिस पेपर दिए गए हैं।
साथ ही पिछले वर्ष 24 अगस्त 2021 को हुए
फर्स्ट एंड सेकंड शिफ्ट के एग्ज़ैम का।
Solve questions का पेपर भी दिया हुआ है।
बुक में 500 प्लस most important questions का समावेश भी है।
बुक की क्वालिटी अच्छी है। इस बुक से आप upse pet Exam
के लिए प्रिपरेशन कर सकते हैं। ये बुक आपको ऐमज़ॉन और
ओसवाल की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
7.अब जानते हैं तनाव मुक्त रखना
दोस्तों एग्ज़ैम के वक्त तनाव होना कोई बड़ी बात नहीं है।
बहुत से स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो एग्ज़ैम का इतना प्रेशर ले लेते हैं
की वो तनाव में रहने लगते हैं।
कई बार तो ऐसा होता है की कई स्टूडेंटस डिप्रेशन में चले जाते हैं।
इसलिए दोस्तों कोशिश करे की अगर आप भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की
तैयारी कर रहे हैं तो अपने आप को तनाव मुक्त रखें और
तनावमुक्त रखने के लिए आप कई तरह की ऐक्टिविटी कर सकते हैं।
आप दोस्तों से बात कर सकते हैं, कुछ देर के लिए Game खेल सकते हैं,
टीवी देख सकते हैं। वैसे भी कहा जाता है
कि पढ़ाई के बीच बीच में कुछ देर के लिए ब्रेक लेना जरूरी होता है,
जिससे आपका Mind फ्रेश रहता है और पढ़ाई में भी मन लगा रहता है।
7.आप जानते हैं ग्रुप स्टडी करना
दोस्तों समय के साथ ग्रुप स्टडी का चलन काफी बढ़ गया है।
हर जगह दर्जनों स्टूडेंट्स मिलकर ग्रुप स्टडी करना पसंद करते हैं
और यह जरूरी भी है क्योंकि कई बार जो questions आपको समझ में नहीं आता है
वो ग्रुप स्टडी में समझने में काफी आसान हो जाती है।
ग्रुप स्टडी में अगर आपको किसी questions का answer नहीं आते हैं तो
आप अपने दोस्तों से पूछ सकते हैं, क्योंकि कई बार ऐसा होता है
कि स्टूडेंट टीचर से सवाल बार बार पूछने से कतराते हैं।
ऐसे स्टूडेंट्स के लिए ग्रुप स्टडी काफी अच्छा होता है।
इसलिए कोशिश करेंगे की जब भी आपको मौका मिले आप ग्रुप स्टडी जरूर करें।