Smartphone या Mobile Phone का इस्तमाल blogging में अब बहुत ज्यादा होने लगा है. एक समय था जब Blogging करने के लिए सबसे ज्यादा Computer या Laptop का इस्तमाल किया करते थे. वहीँ आज के समय में bloggers ऐसे सहज ढंग का इस्तमाल करना चाहते हैं जिससे की आसानी से blogging कर सकें.
वैसे ऐसे में उन्ही Mobile से Blogging या SmartPhone से blogging करने के लिए जरुरी apps की जरुरत होती है. इसलिए आज हम ऐसे ही कुछ जरुरी apps की विषय में जानेंगे जो की Mobile Blogging करने के लिए काफी जरुरी होते हैं.
अब चूँकि SmartPhone का इस्तमाल काफी सारे जगहों में होने लगा है वहीँ Blogging में भी इसका काफी इस्तमाल किया जा सकता है. करीब सभी blogging platform की अपनी एक mobile app मेह्जुद हैं. तो चलिए जानते हैं की ऐसे कौन से जरुरी apps मेह्जुद हैं जिनका की आप इस्तमाल SmartPhone से blogging करने में कर सकते हैं. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.
अब चलिए जानते हैं की Mobile Blogging करने के लिए जरुरी apps कौन कौन से हैं. इन्हें मैंने कुछ categories में बाँट दिया है.
1. Blogging Platform Apps
चलिए जानते हैं की बेहतरीन Blogging Platform Apps कौन से हैं.
Blogger
Blogger प्लेटफार्म के असली मालिक हैं Google, ये platform बहुत ही ज्यादा आसान है इस्तमाल करने के लिए WordPress की तुलना में. लेकिन वहीँ इसमें ज्यादा features भी मेह्जुद नहीं होते हैं WordPress की तुलना में. यह एक perfect platform है beginners के लिए, साथ ही ये offer करता है सभी basic blogging features भी.
WordPress
WordPress एक classic platform है जो की offer करता है सभी प्रकार की features वो भी blogging के लिए. वहीँ इस platform में आपको multiple plugins की सुविधा प्रदान की जाती है. वहीँ आप WordPress mobile App का इस्तमाल Mobile blogging में कर सकते हैं.
2. Image Apps
चलिए जानते हैं की बेहतरीन Blogging Image Apps कौन से हैं.
Canva
Canva एक बहुत ही popular free online design tool है जिसे की ख़ास Bloggers के लिए specifically बनाया गया है. इसका इस्तमाल कर आप professional दिखने वाली Photoshop-quality graphic images बना सकते हैं, बढ़िया बात यह है की ये सभी चीज़ें आप इसके free basic version में ही कर सकते हैं.
Canva में आपको काफी सारे drag-and-drop functionality मिलती हैं, जिससे की आप images की size को बदल सकते हैं और images को move कर