Animation कोर्स क्या है ?

हैलो दोस्तों ऐनिमेशन क्या है और ऐनिमेशन कोर्स क्या है और इसमें आप कैसे कैरिअर अपना बना सकते हैं।

तो चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं तो सबसे पहले मैं आपको ये बता देता हूँ की ऐनिमेशन क्या होता है तो ऐनिमेशन एक प्रकार का प्रोसेसर है

जिसमें डिज़ाइनिंग ड्रॉइंग लेआउट्स बनाना और फोटोग्राफिक सिक्वेन्स की प्रिपरेशन करना ही इम्पोर्टेन्ट है

जिससे कि बाद में मल्टीमीडिया या किसी गेमिंग प्रॉडक्ट मेंइंटीग्रेट किया जाता है।

इसके प्रिन्सिपल की बात करें तो इसमें हिस्टरी इमेज को कुछ इस प्रकार से एक्स्प्लोडेड और मैनेज किया जाता है,

जिससे इसके मूवमेंट होने का इल्यूजन पैदा हो।

इसमें मोशन का इल्यूजन पैदा करने के लिए उन इमेज को जल्दी जल्दी डिस्प्ले किया जाता है और यह इमेज बहुत कम अलग होते हैं।

एक दूसरे से जब कॉन्टिन्यूअस ली, हम इनको स्त्री में इसको एक सिक्वेन्स में देखें तो हमें एक वीडियो एनीमेशन की तरह लगता है

जिसमें कैरेक्टर या और जेक् ट्स मूवमेंट कर रहे हो। तो अब मैं आपको बताता हूँ कि

ऐनिमेशन कोर्स क्या है ?और इसके बारे में।

इसमें आपका कैरिअर कैसे बना सकते हैं?

तो ऐनिमेशन कोर्स उन कोर्स को कहा जाता है जिसमें छात्रों को ऐनिमेशन संबंधित सभी जानकारियां दी जाती है।

इसके साथ ही उन्हें ऐनिमेशन सॉफ्टवेयर के साथ परिचित भी करवाया जाता है जिससे उन ऐनिमेशन के डिजाइन बनाने में सुविधा हो।

उनको इसके अलावा उन्हें मार्केट ट्रेंड्स के हिसाब से शिक्षित किया जाता है

जिससे कि कोर्स के समाप्ति पर उन्हें उनके दक्षता के आधार पर जॉब मिल सके। इसलिए ऐनिमेशन फील्ड में जॉब के लिए ऐनिमेशन कोर्स

ऐसा करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। अब बात करते हैं

ऐनिमेशन कोर्स के कितने टाइप के होते हैं?

वैसे तो ऐनिमेशन सीखने के लिए बहुत से अलग अलग प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं

लेकिन यदि हम ऑफिसियल कोर्स के बारे में जानें तो तब ये मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है

एक होता है ऐनिमेशन डिग्री कोर्स। दूसरा होता है ऐनिमेशन डिप्लोमा कोर्स डिप्लोमा और डिग्री।

जहाँ डिप्लोमा कोर्स 1 साल का होता है, वहीं डिग्री कोर्स 3 साल का होता है।

तो ऐनिमेशन डिग्री कोर्स के लिए क्या क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए? मैं आपको बताता हूँ।

यहाँ इस में ऐडमिशन के लिए छात्रों का ट्वेल्थ पास होना जरूरी है तथा ट्वेल्थ में 45% मार्क्स से उसे ज्यादा होना आवश्यक है।

कॉम्पिटिशन को देखते हुए कुछ कॉलेज में ऐडमिशन के लिए प्रवेश यानी एंट्रेंस एग्ज़ैम को देना पड़ता है।

आपको इसके लिए पहले ही अप्लाई करना होगा। इसमें आप कोर्स चुनने के लिए

बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे लेंगे, जिन्हें आप अपने 24 के अनुसार सलेक्ट कर सकते हैं।

आप बात करते हैं ऐनिमेशन डिप्लोमा कोर्स के लिए क्या क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?

यहाँ मैंने बताता हूँ की इसमें ऐडमिशन के लिए छात्रों का टेंथ पास होना आवश्यक है

और टेंथ में 45% मार्क्स से उसे ज्यादा होना जरूरी है। कॉम्पिटिशन को देखते हुए कुछ कॉलेज में ऐडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्ज़ैम देना पड़ता है।

आपको इसके लिए पहले से ही अप्लाइ करना होगा।

इसमें आपको सुनने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिन्हें आप अपनी चॉइस के हिसाब से सिलैक्ट कर सकते हैं।

आप बात करते हैं इस कोर्स को सीखने के लिए आपके पास क्या क्या स्किल होनी चाहिए? यदि

आपने सच में ऐनिमेशन सीखने का पूरा मन बना लिया है तब ये बात बहुत अच्छी है

क्योंकि ये बहुत ही रि वोर्डिंग कैरियर बन सकता है।

अगर आपने इसमें अपना पूरा मन देकर मेहनत की तब कोर्स के हिसाब से

आप किसी मान्यता बोर्ड से टेंथ या 12 थ की पढ़ाई कर डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में जा सकते हैं।

यहाँ पर मैं आप लोगों को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देने वाला हूँ जो कि आपको इस कोर्स में काफी मदद करने वाले हैं।

तो यह रहे कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स एक बढ़िया ऑब्जेक्ट स्टेशन स्किल होना।

आपका बढ़िया होना चाहिए। ज्यादा क्रिएटिव हो आप इसमें ड्रॉइंग स्कैचिंग स्किल का होना आपको मदद कर सकता है।

तो आपको ड्रॉइंग और स्केचिंग में थोड़ा बहुत इंट्रेस्ट हो, तो सही है सबसे इम्पोर्टेन्ट की पेशेंट्स और कॉन्सन्ट्रेशन हो

ना आपका बहुत ज्यादा जरूरी है बना रहे कैरेक्टर के एबिलिटी को ठीक से समझना और

उस में खो जाना होगा आपको जो चीज़ आप बना रहे हो, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल का होना आपको बातचीत का सही से

होना जरूरी है। बेहतर कंप्यूटर और सॉफ्टवेर का होना यानी आपको कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर की नॉलेज होनी चाहिए।

अच्छी खासी अंतिम और सबसे जरूरी चीज़ सही टीम वर्क अवेलेटी का होना जरूरी है।

अब बताता हूँ की एनिमेटर्स कितना कमाते हैं ?

ऐनिमेशन एक बहुत ही ज्यादा कैरिअर ऑप्शन है।

इन हाउस की ट्रेनिंग एक लीडिंग ऐनिमेशन प्रोडक्ट्स स्टूडियो में करने के बाद एक कैंडिडेट एक जूनियर ऐनीमेटर के हिसाब से काम कर सकता है,

जिसके उसकी सैलरी 12,000 से 18,000 के बीच

रहते ही है। जैसे जैसे एक ऐनीमेटर है, एक्स बट इस और एक्सपिरियंस गेन करता है

तभी ही इसी बड़े आराम से अच्छे प्रमोशन और सैलरी प्राप्त कर सकते हैं,

जिसमें आपकी सैलरी 25,000 से 40,000 यानी की 40,000 तक हो सकती है।

अब मैं आपको कुछ बताता हूँ की आप कहा कहा पे ऐनिमेशन का यूज़ कर सकते हैं तो इसमें आप एजुकेशन सेक्टर में यूज़ कर सकते हैं।

सभी को मालूम है कि हम इंसान विडीओ और

इसको ज्यादा ध्यान रखते हैं। टैक्स की तुलना में इस इसलिए मी ऐनिमेशन के इस्तेमाल से एजुकेशन पर्पस में बच्चों को बेहतर चीजें समझाया जा सकता है

और ये उन चीजों को ठीक से समझने में मदद करेगा। दूसरा एन्टरटेनमेन्ट ऐनिमेशन का इस्तेमाल एन्टरटेनमेन्ट में बहुत होता है,

खासकर कंप्यूटर ग्राफिक्स में। तीसरा ऐडवर्टाइजमेंट कम्पनीज़ अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए ज्यादा ऐडवर्टाइजमेंट करवाती हैं

और इनका इस्तेमाल करती है ऐडवर्टाइजमेंट को ज्यादा रोचक बनाने के लिए उसमें ऐनिमेशन का इस्तेमाल होता है।

चौथा मार्केटिंग ऐनिमेशन बहुत ही ज्यादा क्रिएटिविटी लाता है मार्केटिंग में जिससे वो आपको ज्यादा डेमो ग्राफिक्स तक पहुंचने में मदद करता है।

पांचवा इन साइन्टिफिक वैल्यू ऐडिशन इनका इस्तेमाल एक्युरेट और इस पर रिज़ल्ट एटिव साइन्टिफिक वि। जिओ न्यूज़ ओपन बनाने के लिए किया जाता है

रिसर्च और ऐनालिटिकल स्टूडियो के साथ ही इससे आप थ्रीडी मॉडल्स में भी बना सकते हैं। एग्जाम्पल के लिए मेडिकल स्टुडिओज़

में।

छठे की बात करें तो क्रिएटिव आर्ट्स मोशन ग्राफिक्स का ज्यादा इस्तेमाल क्रिएटिव आर्ट में बनाने का इस्तेमाल होता है

और सातवाँ जो सबसे अच्छा गेमिंग बिना ऐनिमेशन के तो गेमिंग इंडस्ट्री की कल्पना भी करना संभव नहीं है

क्योंकि इस इंडस्ट्री में सभी चीजों के लिए ऐनिमेशन की जरूरी होती है।

चाहे वो कोई भी थ्रीडी कैरक्टर हो, गेम का या कोई शॉर्ट वीडियो हो। आठवें में सिमुलेशन सिमुलेशन का इस्तेमाल उन जगहों में किया जाता है

जहाँ लोगों को रियल लाइफ ट्रेनिंग का डेनजरस होता है और उन्हें कंट्रोल नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *