ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं
तो ई कॉमर्स वेबसाइट में अब एक और नाम जुड़ गया है और ये है पूरी तरह से मेड इन इंडिया। क्या है ये वेबसाइट? क्या है
ये शॉपिंग साइटों रैप बताएंगे
ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स में अब एक और नाम जुड़ गया है।
यह पूरी तरह से जैसे आपको बताया भी नहीं मिल गया है।
भारतीय सत्ता ने सीआइटी यानी कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के साथ मिलकर ये भारतीय ई कॉमर्स पोर्टल लॉन्च किया है,
जिसका नाम है भारत ई मार्केट.इन एक वेबसाइट भी है साथ ही साथ ऐप भी हैं
जो आपको ऐन्ड्रॉइड और आईओएस दोनों पे मिल जाएगी।
आपको बता दें की ये जो भारत की मार्केट सपोर्ट लॉन्च किया गया है ये सीधे तौर पर टक्कर देगा।
ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स को इसमें जो सामान रखा गया है पूरी तरह से मेड इन इंडिया है,
भारतीय समान है जिसे बेचा जाएगा और इसमें चाइनीज गुड्स को बिल्कुल भी जगह नहीं दी गई है।
सो इंडियन स्टोर्स जो आपसे बहुत दूर है विचार डिस्टन्स उनको अब ऑनलाइन लाया गया है
और आप आसानी से कुछ ही समय में एक ही क्लिक पर जो भी सामान जाते हैं उसको उससे अपने घर में मंगवा सकते हैं।
यानी डोर स्टेप डिलिवरी आपको दी जाएगी। इसके बेनिफिटस किसको होगा? 22 को तो होगा ही क्योंकि काफी अच्छी डील मिल रही है।
डिस्काउंट मिल रहा है और आपका मनचाहा सामान आपको घर बैठे मिल जाएगा।
सेलर्स को इससे फायदा है। रिटेलर्स को, होलसेलर्स को और इवन डिस्ट्रीब्यूटर्स को इससे फायदा मिलेगा तो
आप रजिस्टर कर सकते है। वेबसाइट पे ऐप पे और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे जहा पे
आपको ओटीपी आएगा, जिसे फील करेंगे आप उसके बाद आपका प्रोफाइल यहाँ बन जाएगा।
आपकी लोकेशन रीड कर ली जाएगी ताकि पता चले कि आप कहाँ रह रहे हैं
और उसी के रेडियस में अगर कुछ आसपास की भी दुकानें हैं, वहाँ से भी अगर आप कुछ मंगवा रहे है
तो वो वेबसाइट या ऐप आपको बता देगी।
साथ में यही नहीं छोटे बिज़नेस जो हैं जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है,
वो भी यहाँ रजिस्टर कराके अपना सामान आसानी से बेच पाएंगे और लिस्ट में शामिल हो पायेंगे।
आपको बता दें की भारत की मार्केट का एक सेना आप भी है जिसमें आप रजिस्टर करा सकते हैं,
अपनी पूरी डिटेल दे सकते हैं। क्या क्या सामान रखेंगे, उसका पूरा ब्योरा उसमें होगा
और कितना सामान बेकार है। क्या क्या आपका बेच रहे हैं वो सभी कुछ आप देख पाएंगे।
ऐप में आ सेल अगर रजिस्टर करते हैं तो वही आप बायो उसके लिए हैं। साथ ही वेबसाइट है जहाँ होम पेज पे जाएंगे तो आपको
पूरी कैटेगरी मिल जाएगी। फ्रॉम इलेक्ट्रॉनिक्स टु फै शन टू इन वन,
क्लोदिंग ऐंड औलसों ग्रॉसरी सो काफी कुछ इसमें दिया गया है। इवन का भी मेन्शन किया गया है।
ना अगर कोई डिस्काउंट हैं या कूपन है वो भी आप वेबसाइट पे या ऐप पर देख पाएंगे। कितना डिस्काउंट है
कौन से कौन कौन से रेस्टोरेंट है और आप कहाँ जा सकते हैं
वो भी आप देख पाएंगे, क्योंकि सभी जानकारी आपको एक ही क्लिक पे इस वेबसाइट पे ऐड पे मिल जाएगी।
पांच किलोमीटर के रेडियस के अंदर जितनी भी स्टोर्स है वो भी इस पे रजिस्टर्ड है
तो आसानी से आप कुछ भी घर बैठे ऑनलाइन
कर सकते हैं, बास्केट में अपनी डाल सकते हैं, चाहे वो राशन हो, चाहे बैसन हो,
कुछ भी आप खरीदना चाहते हैं सभी जानकारी इस वेबसाइट पे ये नहीं
आप खरीदने के बाद कुछ पॉइंट्स भी अंत कर सकते हैं। उससे भी आपको डिस्काउंट कूपन्स मिलेंगे,
जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी नेक शॉपिंग के लिए कितना डिस्काउंट है?
साथ ही साथ कौन से रेस्टोरेंट में क्या मिल रहा है, सभी जानकारी आपको इस भारत की मार्केट.इन या ऐप पे मिल जाएगी।
मैं आपको बता रही हूँ जब हम आइटम्स के लिए क्लिक करेंगे, खरीदेंगे उससे उसके 2 घंटे के अंदर की आपको उसकी
डिलिवरी दे दी जाएगी। खास बात ये है की सेलर्स के लिए इसमें कोई कमिशन नहीं किया फीज़ नहीं है
तो वो भी आसानी से अपना सामान बेच पाएंगे और स्मॉल बिज़नेस और साथ ही छोटी जो दुकानें हैं
वो भी आ रही है जिससे कराके अपना सामान बेच सकते हैं तो
एक आसान तरीका छोटे बिज़नेस को भी प्लैटफॉर्म देने का और आपका भी ऐसा बाइ जो प्रॉब्लम है
वो यहाँ सॉल्व किया गया है। अगर आप घर के आसपास सिर्फ नहीं जा पा रहे है तो घर में भी आपको सामान की डिलिवरी दे दी जाएगी। आपके
आसपास स्टोर से भी नहीं पता है कि किसी तरह की प्रॉब्लम होगी या आपको कुछ कंप्लीट करना चाहते हैं
तो आप सीधे तौर पर वेबसाइट या ऐप पर जा के भी कंप्लेन कर सकते हैं। वहीं डिलिवरी बौ जो
भी आपको दिल्ली रहेगा उसके सैटिस्फैक्शन क्या रही है? आपका रिव्यु क्या रहा?
वो भी आप हैंड टु हैंड कर सकते हैं ताकि आप और वेबसाइट को और बेहतर बनाया जा सके तो एक फिजिकल मॉडल है
पूरी तरह से और अभी तक 40,000 ट्रेड असोसिएशन इसके साथ जुड़ चुकी है।
साथ ही 7,00,00,000 से भी ज्यादा ट्रेडर्स जो है इसपे आ गए हैं और जैसे जैसे ये
वेबसाइट या ऐप आगे बढ़ेगी, इसमें और ट्रेडर्स और सेलर्स जुड़े चाहिए तो आप डाउनलोड जरूर करेगा।
ऐप या वेबसाइट पे जरूर विजिट करेगा। और आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा? शॉपिंग का? वो भी हमें जरूर बताये।