DSP क्या है और कैसे बने ?

आईये जानते है की DSP क्या होता है सबसे पहले बात करते है dsp का फुल फार्म क्या होता है dsp का फुल फार्म होता है deputy superintendent of pulice होता है इसे हम hindi में उप पुलिस अधिछक कहते है, इस पद को पाना युवाओ की पहली पसंद होती है,ये पद उन्ही को मिलता है जिनका रैंक बहोत ही बडिया होता है, दोस्तों अगर आप dsp बनना चाहते हो तो आप को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, साथ ही इसके बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी तबी आप इसकी तैयारी कि शुरुआत कर पायेंगे इस आर्टिकल के साथ बने रहिये आगे और भी कुछ जानने को मिलने वाला है

Table of Contents

1.dsp क्या होता है ?
2.क्या क्वालिफिकेशन्स चाहिए ?
3.age लिमिट कितना होता है ?
4.फार्म भरने के कितना परसेंट चाहिए ?
5.एग्जाम के कितने स्टेज होते है ?
6.सिलेबस क्या है ?
7.आप फार्म कब भर सकते है ?
8.इसमे सैलरी कितनी मिलती है ?
9.इसके लिए स्ट्रेटेजी क्या अपनाई जाए ?

 

दोस्तों इन सभी पॉइंट को डिटेल में समझाऊंगा तो आर्टिकल के साथ बने रहिये

 

सबसे पहले जान लीजिये dsp क्या होता है ? दोस्तों जिस प्रकार लोग ips बनते है ठीक उसी प्रकार लोग dsp भी बनते है IAS का एग्जाम UPSE CUNDUCT करती है वही dsp के लिए स्टेट लेवल के स्टेट PSE करवाती है जैसे BPSE, UPPSE,UKPSE, MPSE,ETC,इसी तरह देश भर के राज्य अपना स्टेट PSE एग्जाम करवाती है अगर मैं DSP की
कार्य की बात करू तो इनका कार्य SP को असिस्ट करना होता है क्युकि SP का post dsp के post से बड़ा होता है SP बनने के लिए UPSE द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम CLEAR करना होता है दोस्तों एक dsp को pulice विभागों के सभी कार्यो का मनेजेमेंट भी करना होता है जैसे क्राइम को रोकना जाच को नियंत्रित करना इत्यादि,

2.क्या क्वालिफिकेशन्स चाहिए ?

 

दोस्तों इस post का फार्म भरने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुँसन पास होना चाहिए क्युकि ग्रेजुअसन के आधार पर ही फॉर्म को अप्लाई कर सकते है ,अगर आप ग्रेजुअसन पास है या लास्ट सेमेस्टर या LAST क्लियर के स्टूडेंट है तो भी फॉर्म अप्लाई कर सकते है ग्रेजुअसन में आपका सिर्फ पास मार्क होना चाहिए,

अगर आपने ग्रेजुअसन किसी भी स्टेट से की हो तो आप फॉर्म अप्लाई कर सकते है जैसे ba, bse, b.com या ग्रेजुअसनल लेवल का कोई भी ओकेसनल कोर्से की है तो आप फॉर्म भर सकते है
यह ध्यान रखने की जरुरत है किसी भी स्टेट के फॉर्म भरने के लिए आपको वहा का अस्थायी निवासी होना जरुरी नहीं है,अगर आप बिहार ,उत्तर प्रदेश महारास्ट या राज्यस्थान से है तो आपको uppse का फॉर्म भरना है तो आप
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन का फॉर्म भर सकते है

3.age लिमिट कितना होता है ?

 

आईये जानते है फॉर्म भरने के लिए age लिमिट कितना होता है दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश के लिए uppse का फॉर्म भरते है तो minimum age लिमिट है 21 साल और अधिकतम age लिमिट है 40 साल ये age लिमिट सभी के लिए है
इससे कम age के स्टूडेंट uppse का फॉर्म नहीं भर सकते है उम्र सीमा की छुट मिल रही है वो उत्तर प्रदेश के निवासी के लिए ही होगा ,आप जीस  स्टेट का फूर्म भरते है जो छुट मिलेगी वो सिर्फ उसी स्टेट के लोगो के लिए ही होगा
अगर मैं categary वाइज उम्र सीमा की छुट की बात करू तो general categary के स्टूडेंट के लिए minimum 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष , obc categary के लिए न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 45 वर्ष sc/st categary के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष और pwd के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष है, आईये अब जानते है फॉर्म भरने के लिए कितना परसेंट चाहिए

4.फार्म भरने के कितना परसेंट चाहिए ?

 

दोस्तों फॉर्म अप्लाई करने के लिए सिर्फ ग्रेजुअसन पास होना चाहिए मतलब आप मिनिमम मार्क से भी ग्रेजुअसन पास है तो फॉर्म अप्लाई कर सकते है अगर आपके ग्रेजुअसन में 50 % हो या 60 % आप स्टेट pse का फॉर्म भर सकते है यहाँ आपको बिलकुल भी कन्फुजन नहीं होना है अब जानते है एग्जाम के कितने स्टेज होते है ?

5.एग्जाम के कितने स्टेज होते है ?

 

दोस्तों इस एग्जाम के तीन स्टेज होते है पहला है prelims दूसरा है ,mains और तीसरा है इंटरव्यू ये तीन स्टेज है एग्जाम की यहाँ ध्यान रखिये की एग्जाम के तीनो स्टेज को पास करने के बाद dsp के लिए सेलेक्ट हो पाएंगे अगर कोई स्टूडेंट ये सोच रहे है की PRILIMS और mains को पास करने के बाद dsp बन सकते है तो ये गलत है आपको इंटरव्यू भी क्लियर करना पड़ेगा तभी आप इस post के लिए चुने जायेंगे अगर आप इंटरव्यू में सेलेक्ट नहीं पाएंगे तो आपको फिर से एग्जाम देना पड़ेगा

6.सिलेबस क्या है ?

 

दोस्तों किसी भी एग्जाम को क्रैक करने के लिए उसका सिलेबस का नोलेज होना जरुरी है इसलिए सभी स्टूडेंट को सिलेबस पता होना चाहिए जैसा की आपको पता है की एग्जाम के तीन स्टेज होते है PRILIMS, MAINS, और INTERVIEW
दोस्तों सबसे पहले जानते है PRILIMS के सिलेबस के बारे में दोस्तों इसमे MULTI चॉइस question होते है और इसमे दो पेपर होते है general studies 1 ,और general studies 2, general स्टडीज (1 ) में 150 question होते है और 200 मार्क का होता है और वही general स्टडीज (2 ) में 100 question होते है और वो भी 200 मार्क का होता है और दोनों का एग्जाम टाइम 2-2 घंटे का होता है पेपर 1 में करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते है और indian History, indian world geography, economics, indian polity and Governance, general science, economic and
social Development,
अब जानते है पेपर (2 ) के बारे में मतलब c set के बारे में c set qualifing पेपर है इसका number आपके मेरिट बनते समय नहीं जुड़ता है लेकिन आपको इसमे कम से कम 33 % मार्क्स लाना अनिवार्य है तभी आप mains एग्जाम में बैठ सकते है पेपर (2 ) में आप से मैथ माटिक, रिजिनिंग,engish और hindi से सवाल आता है दोस्तों इसमे question 10th लेवल के ही होते है

जब आप question प्रीवियस year का देखेंगे तो आपका कान्फुजन काफी हद तक दूर हो जायेगा दोस्तों एक बात बता दू की आपको prilims एग्जाम में गलत answer देने पर माईनस मार्किंग भी होता है इसमे गलत answer पर बाइट मार्क काट लिए जाते है अब जानते है mains सिलेबस एग्जाम के बारे में दोस्तों mains एग्जाम स्टेट pse के लिए काफी महत्वपूर्ण है की इसमे जो मार्क आएगा वही आपके फाइनल सिलेक्शन के लिए मेरिट बानाता है इसमे टोटल 8 पेपर होते है और सभी पेपर के लिए तीन तीन घंटे दिए जाते है जिन 8 पेपर का एग्जाम देना है वो इस प्रकार है

  1. general hindi

    essay

    general स्टडीज 1

    general स्टडीज 2

    general स्टडीज 3

    general स्टडीज 4

    ऑप्शनल सब्जेक्ट -paper1

    ऑप्शनल सब्जेक्ट -paper2

आहिये जानते इन आठ paper के सिलेबस के बारे में
hindi में 150 number का question पूछे जाते है जिसमे शब्द ज्ञान, प्रयोग उपशर्ग एवं प्रत्य , प्रयोग etc
next पेपर है essay writing का  इसमे तीन सेक्शन होते है तीनो सेक्शन में आपको तीन तीन टॉपिक दिए जाते है 150 मार्क्स के आपको सभी तीन टॉपिक से एक एक टॉपिक सेलेक्ट कर 700 वर्ड में लिखना है इसमे आपको तीन घंटा का समय दिए जायेंगे अब आते है general स्टडीज पर इसमे टोटल 4 पेपर होते है सब के सब 200 मार्क्स के है मतलब 800 मार्क्स के होते है general स्टडीज 1 ,2 3 , में आपसे indian history economics, geography , करेंट अफेयर्स से question रहते है general स्टडीज 4 में एथिक्स के बारे में सवाल पूछे जाते है अब आते ऑप्शनल पेपर पर इसमे 29 सब्जेक्ट होते है जिनमे किसी एक का ही पेपर देने है जो 29 सब्जेक्ट है इस प्रकार है agriculture,botany ,mechanical इंजीनियरिंग, zoology, law, electrical engineering chemistry,एनिमल husnandry , english literature, फिजिक्स& veterinary science,urdu literature, mathematics, statistics, hindi literature,
दोस्तों इसके बाद है third राउंड इंटरव्यू का जब आप prilims और mains एग्जाम को क्लियर कर लेते है फिर आपको इंटरव्यू के लिए काल किया जाता है इंटरव्यू 200 मार्क्स के होते है इसमे कई तरह के question पूछे जा सकते है
जैसे आप जिस डिस्ट्रिक्ट से है वहा के बारे में भी कुछ पूछा जा सकता है सब्जेक्ट से भी सवाल पूछे जा सकते है इसमे खाश तौर पर पब्लिक को विस्वास दिलाना होता है की आप ही इस पद के लिए उपयुक्त है मैं आशा करता हु की आप uppse के सिलेबस को समझ लिए होंगे

अब जानते है

7.आप फार्म कब भर सकते है ?

दोस्तों dsp बनने के लिये जो आप फॉर्म अप्लाई करंगे वो सभी स्टेट का डेट अलग अलग होते है जितने भी स्टेट है वे सभी pse का अपना नोटीफिकेसन अलग टाइम निकालते है इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखना होगा
दोस्तों आप लोग पूछ रहे होंगे की सैलरी कितनी होती है

8.इसमे सैलरी कितनी मिलती है ?

दोस्तों एक dsp ओफ्फिसर की सैलरी हर स्टेट की अलग अलग हो सकती है फिर अगर एवरेज सैलरी की बात की जाए तो dupty supritendent of पुलिस का एंट्री लेवल पर मासिक वेतन 78 हजार से लेकर 96 हजार तक मिलती है जो की 54 ग्रेड पे होती है वही जैसे जैसे आपका सर्विस का समय बढता जायेगा वैसे वैसे आपकी मासिक सैलरी भी बदती जाएगी इसके साथ भी बहुत सारी फेसेलिटी भी दी जाती है

9.इसके लिए स्ट्रेटेजी क्या अपनाई जाए ?

दोस्तों अगर आपने डिसाइड कर लिया है की आपको स्टेट pse की एग्जाम देकर dsp ही बनना है तो आप अभी से ही इसके सिलेबस और टाइम manegement पर पूरा ध्यान देना होगा और साथ ही general स्टडीज के तैयारी ले लिए आपको हर सब्जेक्ट का कांसेप्ट जानना बहुत जरुरी है इस एग्जाम का general स्टडीज के सारा पैट्रन सिविल सर्विस एग्जाम के जैसा ही होता है

दोस्तों ये था dsp बनने की पूरी जानकारी …
धन्यवाद….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *