Google Task Mate क्या है। और Referral Code कैसे मिलेगा?

गूगलGoogle Task Mate Google का ही एप है और इस एप का Invitation Code कैसे प्राप्त कर सकते है ये सवाल आज हर भारतीय के जबान पर आपको मिल जायेगा. सभी को Google Task Mate का referral code चाहिए. तो यदि आप भी उन्ही में से एक बन्दे है तब आप बिलकुल ही सही जगह पर आए हैं।

आज के इस आर्टिकल में मै आपको वो सभी तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप Google Task Mate का referral code प्राप्त कर उसको यूज कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Google Task Mate फिलहाल टेस्टिंग मोड में काम कर रहा है इसलिए ये केवल कुछ लोगों के लिए ही उपलब्ध हैं।

बहुत से videos और websites ये दावा करते हैं की उनके पास Google Task Mate Referral Code उपलब्ध हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी संभव नहीं है. चलिए इसके और अधिक विस्तार मे जानते हैं.

गूगल टास्क मेट क्या है?

Google Task Mate Google का ही एक सर्वे एप है।
यह एप money making app के रूप में काम करता है इस एप को गूगल के द्वारा लॉन्च किया गया है. इस app के जरिये यूज़र्स इसके दिए गए टॉक्स को कंपलीट करके आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

इसलिए इस app का access केवल कुछ selected लोगों के लिए ही उपलब्ध है. वहीँ यह अप्प अभी Google Play Store में उपलब्ध पर भी है “Early Access” मोड में, वहीँ इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके referral system से गुजरना पड़ेगा जिसके लिए आपको invitation code या referral code की जरुरत पड़ेगी.

Application Name Task Mate
Developer Google LLC
Launch Date 19-Nov-20
Current Version 1.4.0
Type Money Earning
Installs 1,000,000+
गूगल टास्क मेट रेफरल कोड या Invitation Code क्या है?
Google Task Mate Referral Code या Invitation Code वो कोड होता है जिसके द्वारा आप इस app के जरिए extra income कर सकते है और इसके अलावा सर्वे करके पैसे कमा सकते है।

गूगल टास्क मेट कैसे काम करता है?
Google Task Mate को access करने के लिए आपके पास invitation code का होना बहुत जरुरी होता है. अगर सारे लोगो के पास access कोड होता है जिसके जरिए टास्क कंपलीट करके अच्छा पैसे कमाते है

गुगल task mate में कार्य करने के लिए चुन सकता हैं जो इस में रुचि रखते हैं। और गुगल उन्ही लोगो के mobile मे शो कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *