Neet Exam क्या होता है ?

दोस्तों बहुत से स्टूडेंट का सपना होता है की वे बड़े होकर IAS, IPS, engineer या डॉक्टर बने ऐसा ही एक entrest एग्जाम है neet इसका फुल form होता है National Eligibillity Entrace Test  इसे हिंदी में राष्टीय पादार्ता प्रवेश परीक्षा कहते है इस आर्टिकल neet से जुड़ी बहुत से जानकारी देने वाला हु जैसे –

1.neet क्या होता है ?

2.क्या क्वालिफिकेशन चाहिए ?

3.इसके लिए उम्र सीमा कितनी है ?

4.एग्जाम फॉर्म कब निकलता है ?

5.एग्जाम फ़ीस कितनी होती है ?

6.एग्जाम पैटर्न क्या है ?

7.एग्जाम का सिलेसब क्या है ?

8.किस भाषा में एग्जाम दे सकते है ?

9.neet एग्जाम की तैयारी कैसे करे ?

 

1. NEET एग्जाम क्या होता है ?

दोस्तों डॉक्टर बनने के लिए सभी को neet एग्जाम देना होता है neet एग्जाम राष्टीय अस्तर की पब्लिक परीक्षा है. जिसे (NTA ) मतलब national testing agency के द्वारा आयोजित किया जाता है इस एग्जाम को पास करने के बाद स्टूडेंट को डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेज में (mbbs) मेडिसिन and बैचलर of sergry (bds) बैचलर ऑफ़ डिजिटल sergry , आयुष जैसे कोर्सो में admison मिलता है परीक्षा के बाद अंको की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है काउंसलिंग में कॉलेज का अल्लोत्मेंट प्राप्त अंको के आधार पर की जाती है ये एग्जाम राष्टीय अस्तर पर पुरे देश भर में आयिजित की जाती है

2.क्या क्वालिफिकेशन चाहिए ?

दोस्तों neet एग्जाम में बैठने के लिए आपको 12th में physic केमिस्ट्री  और बायोलॉजी के साथ 50% मार्क्स होना जरुरी है दोस्तों ध्यान रखना की आर्ट्स और कॉमर्स वाले इस एग्जाम में नहीं बैठ सकते है

3.उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?

दोस्तों neet एग्जाम वही दे सकते है जिनकी आयु 17 से लेकर 25 वर्ष के बीच हो इतनी आयु के बीच के स्टूडेंट ही इस एग्जाम में बैठ सकते है आप 25 वर्ष के पूर्ण तक जितनी बार चाहे इस एग्जाम में बैठ सकते है ये age आपको कम लग रहा होगा लेकिन आपको आठ साल का समय मिल रहा है ये कम नहीं होता

4.एग्जाम फॉर्म कब निकलता है ?

ये एग्जाम साल में एक बार आयोजित की जाती है हो सकता है कुछ समय के बाद साल में आयोजित हो फिलहाल आप समझिये साल में एक बार ही ये एग्जाम होता है दोस्तों 2019 में इस एग्जाम का notification दिसम्बर महीने में निकला था लेकिन cobid -19 और देश ब्यापी lockdown की वजह से एग्जाम केंशील हो गया

5.एग्जाम की फ़ीस कितनी होती है ?

दोस्तों एग्जाम फ़ीस को तीन categary में बाटा गया है general categary के स्टूडेंट को 1500 RS लगते है general-EWS/OBC के स्टूडेंट को 1400 RS लगते है और st/sc /pwd /TRANSGENDER -800 rs लगते है तो दोस्तों एग्जाम फ़ीस के बारे में आप का सारा समस्या क्लियर हो गया होगा

6.एग्जाम पैटर्न 7. सिलेबस क्या है ?

दोस्तों एग्जाम पैटर्न की बात करे तो इसमे तीन सब्जेक्ट होते है (physic) (chemerty ) (biology ) है biology में बोटनी और zoology से सवाल रहते है सभी question mc के होते है मतलब multi choice question रहते है चार option होगा जिसमे से एक option सही होगा physic से 45 question होते है 180 number के वही केमिस्ट्री से भी 45 question होते है 180 number के हलाकि बोटनी और zoology दो सब्जेक्ट होते है इसलिए टोटल 90 question होते है 360 number के यहाँ गौर करने की बात है की question 4-4 number के होते है दोस्तों सभी सवाल को solve करने के लिए आपको मिलता है 180 मिनट पुरे तीन घंटे का वक्त मिलता है टोटल 180 question होते है 180 मिनट के हर सवाल पर एक मिनट का समय मिलता है अगर nevetive मार्किंग की बात करे तो हर गलत answer देने पर एक number काट लिए जाते है दोस्तों एक इम्पोर्टेंट बात ध्यान रखना की एग्जाम पेन और पेपर मोड़ में होता है दुसरे एग्जाम के तरह online एग्जाम नहीं होता

8.किस भाषा में एग्जाम दे सकते है ?

दोस्तों neet एग्जाम 11 भाषा में होती है जब आप neet का फॉर्म अप्लाई कर रहे होंगे तभी आपको 11 भाषा का option देना होता है आपको किसी एक भाषा को सेलेक्ट करना होता है भाषा का चुनाव बड़ी सावधानी से करना होता है नहीं तो बहोत बड़ी समस्या में पड़ सकते है और जान लीजिये वो 11 भाषा कौन कौन से है इसमे है english hindi , assami, बंगाली, गुजरती , कन्नड़ , मराठी , उड़िया , तमिल, तेलगु , और उर्दू फिर भाषा सेलेक्ट करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखिये जो में यहाँ बता रहा हु english सेलेक्ट करने वाले candidete को केवल english में टेस्ट बुक प्रदान किया जायेगा hindi के इच्छुक candidate को hindi और english में द्विभाषी testbok प्रदान की जाएगी छेत्रिय भाषाओ के लिए सेसलेक्ट करने वाले candidate को द्विभाषी टेस्ट बुक प्रदान की गाएगी छेत्रिय भाषा और english मतलब आप मराठी , गुजरती या बंगाली,चूज करते है तो english में भी सवाल मिलते है यहाँ कन्फुज मत होना यह एक बात ध्यान रखना hindi english उर्दू छोड़कर जितने भी रीजनल भाषा है उसका एग्जाम सेण्टर उसी स्टेट में होगा अगर कही कंफुजन हो रहा है तो कमेंट कर सवाल पूछ सकते है

9.neet एग्जाम की तैयारी कैसे करे ?

दोस्तों इस एग्जाम के तैयारी के लिए आपको सबसे पहले प्रीपेयर रहना होगा आपको सबसे पहले सब्जेक्ट पर फोकस करना चाहिए जैसे physic ,केमिस्ट्री biology , biology के अन्तरगत बोटनी और zoology पर ध्यान दीजिये इसके लिए आपको टाइम टेबल बनाना होगा neet की तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन करने की जरुरत लगती है तो जरुर ज्वाइन कीजिये साथ ही आप youtube से भी इसकी तैयारी कर सकते है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *